शव लाने की प्रक्रिया में जुटे परिजन, प्रशासन से लगाई गुहार

कोपागंज/मऊ(राष्ट्र की परम्परा)l कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला दोस्तपुरा निवासी 45 वर्षीय मोहम्मद अकमल पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद अफजल की विदेश में मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मोहम्मद अकमल लगभग पाँच महीने पूर्व रोज़गार की तलाश में यूरोपीय देश बोस्निया गए थे। शनिवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर ब्रेन हैमरेज से उनकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक मौलवी अफरोज के भतीजे मोहम्मद अकमल विदेश में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का सहारा बने हुए थे। घटना की सूचना उनके साथियों ने फोन कर परिजनों को दी,यह खबर सुनते ही पत्नी सहित परिजन बिलख-बिलख कर रोने लगे। आसपास के लोग ढाढ़स बंधाने पहुँचे, लेकिन शोकाकुल परिवार का दर्द कम नहीं हो सका।
मृतक अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। वे अपने पीछे पत्नी, एक बेटी और दो छोटे बेटों को छोड़ गए हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर बताई जा रही है, जिससे परिजनों की चिंता और गहरी हो गई है।
परिजन शव को भारत लाने की प्रक्रिया में जुट गए हैं। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन और सरकार से अपील की है कि विदेश में मौत की स्थिति में शव को जल्द से जल्द स्वदेश लाने की व्यवस्था की जाए, ताकि परिवार अंतिम दर्शन कर सके और मृतक का अंतिम संस्कार समय से संपन्न हो सके।