Thursday, October 30, 2025
HomeUncategorizedठेला लगाने वाले युवक की धारदार हथियार से हत्या, इलाके में मचा...

ठेला लगाने वाले युवक की धारदार हथियार से हत्या, इलाके में मचा कोहराम

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
लार थाना क्षेत्र के मेहरौना गांव में मंगलवार की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। शराब की दुकान के पास भूजा और चिखना बेचकर परिवार का पेट पालने वाले 25 वर्षीय राजू पाल की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई।

जानकारी के मुताबिक, भेड़िहरवा टोला निवासी राजू रोज की तरह रात करीब 10 बजे करचो जाने वाली सड़क के तीमुहानी मोड़ पर अपना ठेला लगाए हुए था। इसी दौरान कुछ अज्ञात हमलावरों ने उस पर हमला बोल दिया। गले और चेहरे पर धारदार हथियार से किए गए वार इतने गंभीर थे कि परिजन जब तक उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार ले जाते, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घटनास्थल से मृतक की जेब से 700 रुपये बरामद हुए, लेकिन उसका मोबाइल फोन गायब था। आशंका है कि हमलावर मोबाइल लेकर फरार हो गए। हत्या के पीछे किसी विवाद की आशंका जताई जा रही है।

इस घटना से मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी रेखा देवी, बेटे कारण और शिवम व बड़े भाई रंजीत पाल का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, घटना की खबर फैलते ही गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

लार थाने के प्रभारी ने बताया कि आसपास के लोगों समेत लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments