Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशपंजाब जाने के लिए निकला युवक रेलवे ट्रैक पर मिला मृत, सिर...

पंजाब जाने के लिए निकला युवक रेलवे ट्रैक पर मिला मृत, सिर कटा शव मिलने से मचा हड़कंप

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया। रेलवे ट्रैक पर एक युवक का सिर कटा नग्न शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने तुरंत जीआरपी को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें – ऑनलाइन धोखाधड़ी: ग्रामीण के खाते से उड़ाए 89 हजार रुपये, पुलिस जांच में जुटी

जीआरपी के अनुसार, देर रात रेलवे ट्रैक से गुजर रहे व्यक्ति ने ट्रैक पर शव देखकर स्टेशन मास्टर को सूचित किया। मौके पर पहुंचे रेलवे स्टाफ और पुलिस ने देखा कि शव नग्न अवस्था में पड़ा था और उसका सिर धड़ से अलग था। आसपास से पुलिस ने कई साक्ष्य एकत्र किए।

यह भी पढ़ें – दीपावली पर्व को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, 22 नमूने लिए गए

प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान योगेंद्र यादव (25 वर्ष), निवासी ग्राम समरधीरा, के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि योगेंद्र कुछ दिन पहले पंजाब कमाने के लिए घर से निकला था। अब उसकी इस हालत में मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments