
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद बहराइच के थाना पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत बहोरीपुरवा दाखिला बिलरवा मैं लगा अपने धान की फसल कटवाने गये युवक को दबंगों ने लाठियो से पिटा! जिसमें चार लोगों के विरुद्ध नाम जद प्रार्थना पत्र दिया गया है। दूधनाथ निवासी बभिनियावा ने बताया कि मेरी लड़की धूपा देवी का विवाह बहोरी पुरवा दाखिला बिलरवा निवासी स्वामीनाथ के साथ हुआ था जिसने अपने खेत में धान की फसल लगा रखी थी जिसे रविवार को कटवाने के लिए खेत पहुंचे तो रामसूरत संतोष ननका स्वामीनाथ आदि चार लोग पहुंचकर मारपीट कर गिरा दिया। पीड़ित का आरोप है कि इससे पूर्व मलावा पुलिस चौकी पर कई बार प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है। परंतु पुलिस मामले को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया जिसके चलते दबंगों ने मारपीट कर लहू लुहान कर दिया इस मामले में चार लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाना पयागपुर में प्रार्थना पर दिया गया है।