Wednesday, December 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबारात के बहाने निकला युवक सुबह मिला सड़क के किनारे मृत

बारात के बहाने निकला युवक सुबह मिला सड़क के किनारे मृत

टूटी बाइक, संदिग्ध हालात ने बढ़ाई रहस्य की घनघोर परतें

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। पनियरा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत तेंदुअहियां के बलूअहियां टोले के पास सोमवार सुबह एक युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान अनंतपुर मोथही निवासी जिगर सिंह लगभग 35 वर्ष के रूप में हुई। सुबह-सुबह सड़क के किनारे शव पड़े होने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग दहशत में आ गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल से मृतक की बाइक भी बरामद हुई, जिसका बायां शीशा टूटा हुआ मिला।

बाइक की यह स्थिति घटना को दुर्घटना मानने में बाधा बन रही है और संदेह गहरा रहा है कि मामला कुछ और भी हो सकता है। मौके का मुआयना करने पहुंचे लोगों के मुताबिक परिस्थितियां सामान्य सड़क हादसे जैसी नहीं लग रहीं। परिजनों के अनुसार,जिगर सिंह बीती रात बारात में जाने की बात कहकर घर से निकले थे, पर सुबह उनके निधन की सूचना घर पहुंचते ही कोहराम मच गया।

जिगर अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। उनके परिवार में पत्नी स्नेहलता, मां बिंदु देवी, पांच वर्षीय बेटी जैक्लीन और चार वर्षीय बेटा दिग्विजय शामिल हैं। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है। पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

सूचना मिलते ही पनियरा थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि यह सड़क हादसा है या किसी अन्य संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत। घटना के बाद इलाके में दहशत और तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments