सड़क हादसे में युवक की मौत – बरियारपुर थाना क्षेत्र देवरिया
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। बरियारपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर कला चौराहे के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कुशीनगर जनपद के पडरौना निवासी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक ग्राम सिधुआ, थाना बरियारपुर स्थित अपने ससुराल आया हुआ था।
जानकारी के अनुसार, वह किसी काम से बाहर गया था कि तभी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही बरियारपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर रफ्तार पर लगाम लगाने की जरूरत है, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।
इसे भी पढ़ें –रीना यादव की गैरहाजिरी पर कार्यालय ने जारी की अंतिम चेतावनी