November 4, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक को लगा चाकू

विशेष समुदाय के व्यक्ति ने जुलूस के बीच जा किया हंगामा मारा चाकू

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
सलेमपुर थाना क्षेत्र के मझौली राज में मूर्ति विसर्जन के दौरान भक्ति गीतों पर लोगो द्वारा नाचते गाते आगे बढ़ रहे थे। इसी बीच कुछ युवक इस जुलूस के बीच घुस गए और नाचने लगे और एक दूसरे से धक्का मुक्की करने लगे तभी एक युवक द्वारा इनको ऐसा करने से मना किया गया जिसपर दूसरे समुदाय के युवक नाराज हो गए और नाच गान कर रहे युवकों पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया चाकू के वार से युवक को गंभीर चोट आई आनन फानन में युवक को सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया ।इस घटना की सूचना जिले में आग की तरह फैल गई और जिले के कई थानों की पुलिस मझौली राज में उत्तर गई । वही जनता ने विसर्जन रोक दिया और रोड जाम कर धरने पर बैठ गए सूचना पर पहुंची उपजिला अधिकारी दिशा श्रीवास्तव ,तहसीलदार अलका सिंह, क्षेत्राधिकारी दीपक शुक्ला आदि अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर हालत संभालने में लग गए इनके काफी मिन्नत के बाद देर रात मूर्ति विसर्जन हुआ । मझौली राज में अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है । मझौली राज के युवक राजन पटेल को चाकू लगी है जिसका इलाज चल रहा है। बात करने पर इन्होने बताया कि मेरा किसी से कोई विवाद नहीं है मै मुंबई रहता हूँ त्यौहार में घर आया था जिन्होंने मुझे चाकू मारा गया है उनको मेरे द्वारा धक्का मुक्की करने से बस रोका गया तो उन्होंने मुझपर वार कर दिया जिससे मैं चोटिल हो गया हँ ।घटना को अंजाम देने वाले मझौली राज के पवरिया टोला रहने वाले है ।