Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedक्राइमलुधियाना में मूर्ति पूजा के दौरान युवक की हत्या, गोली मारकर उतारा...

लुधियाना में मूर्ति पूजा के दौरान युवक की हत्या, गोली मारकर उतारा मौत के घाट – परिवार के सामने वारदात

लुधियाना/पंजाब (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। मोती नगर इलाके की फौजी कॉलोनी में गुरुवार देर रात मूर्ति पूजा के दौरान हुई रंजिशनुमा वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। किराना दुकान चलाने वाले 20 वर्षीय मोनू कुमार की दबंग युवकों ने पहले बेरहमी से पिटाई की और फिर परिवार के सामने गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे मोनू के मामा गुड्डू को भी बुरी तरह घायल कर दिया गया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए।

परिवार के सामने चली गोलियां

जानकारी के मुताबिक, पंडाल में डीजे पर डांस को लेकर कहासुनी हुई थी। मोनू ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। आरोपियों ने पहले मारपीट की और फिर अचानक गोलियां चला दीं। एक गोली मोनू के पेट में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों और परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

प्रयागराज का रहने वाला था मोनू

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का रहने वाला मोनू लुधियाना में परिवार के साथ रहकर किराना दुकान चलाता था। मृतक की मां सीमा देवी ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक नशा तस्करी में शामिल हैं और इसी वजह से मोनू के साथ उनकी पुरानी रंजिश चल रही थी।

पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस

सूचना मिलने के बाद थाना मोती नगर पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। थाना मोती नगर के एसएचओ सब इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments