Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगोली मारकर युवक की हत्या की कोशिश, संयोग से बची जान —...

गोली मारकर युवक की हत्या की कोशिश, संयोग से बची जान — पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया

सोहनपुर/रामपुर बुजुर्ग: बनकटा थाना क्षेत्र के ग्राम जंजीरहा पुल के पास शनिवार की सुबह करीब 11 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाइक सवार दो युवकों ने एक युवक को गोली मारने की कोशिश की। संयोग से गोली मिस हो गई, जिससे युवक की जान बच गई। गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े, लेकिन हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

पीड़ित अभिषेक यादव, निवासी रामपुर बुजुर्ग ने थाने में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उसने बताया कि वह अपने दोस्त अंशु कुमार (निवासी सोहनपुर) के साथ घर से सोहनपुर जा रहा था। तभी पीछे से बाइक सवार दो युवक—एक धरनी छापर (मैरवा, बिहार) और दूसरा बंजरिया (बनकटा, बलिया) निवासी—ने उनकी बाइक ओवरटेक कर रोक ली। उनमें से एक ने पिस्टल कनपटी पर सटा कर फायर किया, लेकिन गोली नहीं चली।

यह भी पढ़ें – भोजपुरी सिनेमा बेच दिया… खेसारी लाल यादव पर भड़के बीजेपी सांसद रवि किशन, बोले– “इंडस्ट्री को बर्बाद कर दिया”

पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष गोरखनाथ सरोज ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल जारी है। प्रारंभिक जांच में यह आपसी विवाद का मामला प्रतीत हो रहा है, जबकि गोली चलने की बात संदिग्ध लग रही है।

यह भी पढ़ें – CBI ने खंगाले निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के बैंक खाते, जांच में सामने आए करोड़ों रुपये के ट्रांजेक्शन

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments