सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हथुआ उर्फ़ अवरंगाबाद निवासी मुहम्मद हुसैन सिद्दीकी उर्फ़ राजू दीवाना पुत्र अब्दुल गनी गुरुवार की सुबह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बताया जा रहा है कि वह सलेमपुर कस्बे के मजार के समीप अवैध चाकू लेकर संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था।
स्थानीय लोगों ने जब उसकी हरकतों पर संदेह जताया तो तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राजू दीवाना को घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक धारदार अवैध चाकू बरामद हुआ।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार, राजू दीवाना लंबे समय से नशे का आदि है और आए दिन अपने अशांत व्यवहार और संदिग्ध गतिविधियों के चलते स्थानीय लोगों और पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उसके खिलाफ पहले भी अशांति फैलाने, अभद्रता और अवैध गतिविधियों से संबंधित शिकायतें मिल चुकी हैं। वर्तमान में उसे थाने में पूछताछ के बाद न्यायिक कार्रवाई के लिए भेजा गया है।
पुलिस का कहना है कि ऐसे तत्वों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।
इसे भी पढ़ें –सलेमपुर में साइबर ठगों ने रचा नया खेल, दुकानदारों से वसूले नकद — बैंक ने लगाया खातों पर रोक
