सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। शहर के मुख्य बाजार में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कुछ युवकों ने एक युवक को मोबाइल चोरी के शक में बीच सड़क पर पीटना शुरू कर दिया। भीड़भाड़ वाले गांधी चौक के समीप यह घटना घटित हुई, जिससे वहां मौजूद लोग स्तब्ध रह गए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मॉल गोदाम के पास एक युवक पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए कुछ लोग उसे पकड़कर लगातार मारपीट करते हुए कोतवाली की ओर ले गए।
इस घटना और वीडियो को पुष्टि राष्ट्र की परम्परा नहीं करता है ।
आरोपी युवक की पहचान आदित्य के रूप में हुई है। उसने मौके पर ही बताया कि उसे झूठे शक के आधार पर पीटा जा रहा है।मारपीट की यह पूरी घटना बाजार में बड़ा आकर्षण बन गई। राहगीर व दुकानदार तमाशबीन की तरह सब देखते रहे, लेकिन बीच-बचाव के लिए कोई आगे नहीं आया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
