July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

युवक की पीट-पीटकर हत्या, एक नामजद सहित दर्जनभर लोगों पर मुकदमा

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिला मुख्यालय के जीआरपी पुलिस चौकी खलीलाबाद से कुछ ही दूरी पर शराब के नशे में दो युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें एक 22 वर्षीय युवक को गंभीर चोटें आईंl जिसकी गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई।
सूचना पर एसपी, एएसपी व अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। जबकि फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित किया। खलीलाबाद कोतवाली पुलिस ने परिजनों से तहरीर प्राप्त कर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम में गठित कर तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।