बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)!मुंबई से कमा कर वापस आ रहे युवक रास्ते से लापता जिसको लेकर परिवार के लोग परेशान हैं!
अपने पति गिरधर के वापसी के इंतजार में अपने छोटे नौनिहालों के साथ बैठी राधा देवी निवासी ग्राम झाला तरहर राह निहार रही!
राधा देवी ने बताया कि मेरे पति गिरधर एक माह पूर्व मुंबई मजदूरी करने गए थे बीच में तबियत बिगड़ गई तो वापस घर के लिए 10 जनवरी को चले जो आज तक अपने घर पर नहीं पहुंचे! अब उनकी मोबाइल भी बंद है! जिसकी सूचना राधा देवी की तरफ से स्थानीय थाना पयागपुर में दिया जिस पर पुलिस ने जीआरपी में प्रार्थना पत्र देने को कह कर पल्ला झाड़ लिया!
इधर परिवार वाले तरह-तरह के कयास लग रहे हैं बच्चे व उनकी पत्नी राधा देवी का रो रो कर बुरा हाल है!
More Stories
वसंत पंचमी: मां सरस्वती पूजन के उपरांत अंग वस्त्र से विधायक हुए सम्मानित
अखंड कीर्तन के समापन पर गरीबो मे बांटे गए कंबल
लूट की घटना का सफल अनावरण