Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकेदारनाथ स्कैडिंग यात्रा करके घर पहुंचा युवक,लोगों ने किया स्वागत

केदारनाथ स्कैडिंग यात्रा करके घर पहुंचा युवक,लोगों ने किया स्वागत

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। थाना रामगांव इलाके के गम्भीरवा बाजार निवासी दीपू निषाद सत्ताईस दिन पूर्व अपने घर से स्कैडिंग यात्रा करते हुऐ पहले राम नगरी अयोध्या पहुंचा वहां पर दर्शन करके हरिद्वार के लिए रवाना हुआ रास्ते में विभिन्न स्थानों पर लोगों ने युवक का माल्यापर्ण करते हुए स्वागत भी किया और सुखमय यात्रा के लिये आशीर्वाद दिया। यात्रा के दौरान भारी बरसात, तेज धूप व भीषण गर्मी से जूझता हुआ आखिरकार केदारनाथ पहुंचकर भगवान के दर्शन किये।इसके बाद विभिन्न प्रांतों से गुजरते हुए शुक्रवार को अपने पैतृक आवास गम्भीरवा बाजार पहुंचा। नानपारा-बहराइच मार्ग पर स्थित तुलसीपुर चौराहे पर सैकड़ों युवाओं की भीड़ यात्रा से लौटे युवक का स्वागत करने के लिए इकट्ठा थी। इसमें मोहित कुमार,जगदीश सोनी,रोहित गुप्ता,आशुतोष साहू,कुलदीप सोनी,दीपू साहू,टिंकू जयसवाल,बृजेश सिंह आदि लोगों ने मिठाई खिलाकर फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments