Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलोदीपुर खन्नौत पुल से युवक ने लगाई छलांग तलाश में जुटी पुलिस

लोदीपुर खन्नौत पुल से युवक ने लगाई छलांग तलाश में जुटी पुलिस


शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। शहर में कूदा-फांदी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब लोदीपुर स्थित खन्नौत पुल पर सोमवार को एक युवक ने छलांग लगाकर सनसनी फैला दी। जानकारी के अनुसार युवक अपनी बाइक से पुल पर पहुंचा। बाइक साइड में लगाकर पहले नीचे झांका और फिर अचानक रेलिंग लांघकर नदी में कूद गया। सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और तलाश शुरू कर दी। घटना के बाद पुल पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। मिली जानकारी के मुताबिक, युवक की पहचान आशीष उर्फ आदित्य सक्सेना निवासी रोजा एकता नगर के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से तनाव में चल रहे थे। कूदने से पहले उन्होंने अपनी बाइक पर मोबाइल नंबर भी लिख छोड़ा था, जिससे उनकी शिनाख्त हो सकी। फिलहाल एसडीआरएफ और पुलिस की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments