
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
चार दिन पहले ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल की टक्कर में घायल हुए युवक की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान भाटपार रानी थाना क्षेत्र के जिरासो बनकटा मिश्र निवासी गिरिजेश कुमार के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को गिरिजेश कुमार अपनी मोटरसाइकिल से अपने निवास स्थान जा रहे थे। इस दौरान ग्राम बनवा टोला के समीप एक ई-रिक्शा ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत सीएचसी पहुँचाया गया, जहाँ से हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया।
परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए, लेकिन गुरुवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के चचेरे भाई अरुण कुमार पुत्र लक्ष्मण प्रसाद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने ई-रिक्शा की वाहन संख्या के आधार पर अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
किराए के मकान में बुजुर्ग दंपति का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
घर-घर दस्तक देगी स्वास्थ्य विभाग की टीम : सीएमओ
विश्व जनसंख्या दिवस पर युवा मंडल ने किया जागरूकता कार्यक्रम व पौधरोपण