महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के सिंदुरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत विश्वनाथपुर उर्फ पड़निया में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान शेषमणि पुत्र सुदामा निवासी पड़निया के रूप में हुई है। सुबह नित्यक्रिया के लिए निकले ग्रामीणों ने जब पेड़ से लटका शव देखा तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल महराजगंज भेज दिया।
ग्रामीणों के अनुसार मृतक शेषमणि गुरुवार की रात लगभग 11 बजे किसी फोन कॉल पर घर से निकला था। बताया जाता है कि वह बीते दिन रामपुर महुअवां में आयोजित मुंडन संस्कार में भोजन करने भी गया था। हालांकि सुबह उसका शव पेड़ से लटका मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
ग्रामीणों में चर्चा है कि युवक की शादी पास के ही मोहनापुर गांव, लालगंज टोला की एक युवती से तय हुई थी। वह युवती से विवाह के लिए उत्सुक था, लेकिन किसी कारणवश यह रिश्ते टूट गया था। परिजनों और ग्रामीणों का मानना है कि विवाह टूटने के कारण युवक मानसिक रूप से आहत था, जिसके चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया। वहीं कुछ लोगों ने आशंका जताई है कि युवक की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया गया हो।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सिंदुरिया राजकुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद परिस्थितियां स्पष्ट होंगी। उन्होंने कहा कि परिजनों से तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से पूरे गांव में शोक व्याप्त है और लोग मामले की सच्चाई सामने आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
शादी टूटने से आहत युवक ने की खुदकुशी, हत्या की आशंका पर भी जांच शुरू
RELATED ARTICLES
