Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशखेत मे गिरे हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आकर युवक झुलसा

खेत मे गिरे हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आकर युवक झुलसा

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
पकड़ी थाना क्षेत्र के ननहुल गांव में खेत में टूट कर गिरे हाईटेंशन विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आकर एक 18वर्षीय मजदूर बुरी तरह झुलस गया।दो घण्टे बाद आया होश तो स्थानीय ग्रामीण की मदद से पहुंचा घर,जहां से परिजन उसे आनन फानन में इलाज हेतु सीएचसी सिकन्दरपुर ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर चले गए।जहां उसका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार रोहित शर्मा 18वर्ष पुत्र स्व प्रद्युम्न शर्मा निवासी डकिंन गंज शुक्रवार की देर रात को करीब दस बजे बरवां गांव से किसी के यहां से मकान के सेंट्रिंग का काम करके खेत के रास्ते वापस अपने घर डकिंन गंज आ रहा था,वह जैसे ही
ननहुल गांव के पहुंचा ही था कि जमीन पर टूट कर गिरे हाईटेंशन विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया तथा बुरी तरह झुलस कर जमीन पर गिर कर अचेत हो गया।घटना के दो घण्टे बाद जब उसे होश आया तो वह किसी तरह घटना स्थल से हटकर खेत किनारे नाले के पास जाकर पूरी रात जमीन पर पड़ा रहा।
भोर में जब हल्की रोशनी होई तो कुछ ही दूरी पर सो रहे दादर गांव निवासी व्यक्ति के पास जाकर मदद मांगी। उक्त व्यक्ति नें तत्काल अपनी बाइक से उसे लेजाकर उसके घर डकिंनगंज पहुंचाया।जिसके बाद युवक की माँ एवं अन्य ग्रामीण उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले गए।
ननहुल गांव के लोगों का कहना है कि विगत एक हफ्ते से उक्त तार टूट कर गिरा पड़ा हुआ है।कई बार ननहुल गाँव के भजुराम प्रसाद एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा जर्जर एवं पुराने तारो को बदलने की शिकायत विद्युत कर्मियों एवं अधिकारियों की गई है। मगर अभी तक विद्युत कर्मियों के कान पर जूं नही रेंग रहा है। शायद उन्हें किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है।
इस सम्बंध में विद्युतउपकेंन्द्र कड़सर पर तैनात जेई मनोज कुमार से बात की गई तो उनका कहना था कि रात में किसी तकनीकी कारण से हाईटेंशन तार इंसुलेटर से नीचे उतर गया था। सूचना मिलने के बाद तुरंत उसे ठीक करा दिया गया है। जर्जर एवं पुराने तारो को बदलने का कार्य मोंटो कार्लो कम्पनी द्वारा किया जा रहा है। जल्द ही सभी जर्जर एवं पुराने तार बदल दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments