मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। मोहम्मदपुर हसनपुर गाव के समीप नहर के पास मंगलवार की सुबह मोटर साइकिल से बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे कपरियाडीह निवासी एक युवक सहित दो युवतियां स्कूल बस से उनकी मोटर साइकिल की टक्कर हो गयी। फलस्वरूप तीनों मोटर साइकिल से गिरकर गंभीररूप से घायल हो गए सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी लाया गया, जहा मोटर साइकिल चला रहे कपरियाँ डीह निवासी निशांत कुमार 19 वर्ष को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। गंभीररूप से घायल दोनों युवतियों को मऊ रेफर कर दिया गया। इसको लेकर मृतक के बाबा चंद्रजीत राम ने स्कूल बस के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हेतु तहरीर दिया है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कपरीयाडीह निवासी निशांत कुमार 19 अपनी बुआ रूसूम एवं बगल की लड़की चांदनी को मोटरसाइकिल पर बैठा कर डा भीमराव आंबेडकर इंटर कालेज चकराबासु नगर दरगाह हाई स्कूल की परीक्षा दिलाने के लिए, सुबह 7 बजे घर से निकला। जब वह मोहम्मदपुर हसनपुर गाव के पास नहर के पास पहुँचा तभी विपरीत दिशा से आरही टैगोर पब्लिक स्कूल के बस से टक्कर हो गयी, फलस्वरूप तीनों गिर कर गंभीररूप से घायल हो गए। बस का चालक बस को लेकर फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर हम राहीयो के साथ पहुँचे कोतवाल मनोजसिंह ने घटना स्थल पर पहुँच कर जानकारी लेने के साथ मृतक की लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेजवा दिया। मृतक के बाबा चंद्रजीत राम ने कोतवाली मे टैगोर पब्लिक स्कूल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने हेतु तहरीर दिया है।
More Stories
आकर्षक ताजियों के साथ निकला मुहर्रम का जुलूस
इमाम हुसैन किसी मज़हब के नही बल्कि इन्सानियत के रहनुमा हैं- मौलाना हसन रज़ा
दूरदर्शी राजनेता और राष्ट्रवादी चिंतक थे डॉ. मुखर्जी