Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनशे के कारण युवक की मार्ग दुर्घटना मौत, एक घायल

नशे के कारण युवक की मार्ग दुर्घटना मौत, एक घायल

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। सदर कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बसन्तपुर राजा स्थित इंडियन आयल पेट्रोल पम्प के पूरब ड्रेन पुलिया के पास अनियंत्रित होकर बाईक सवार की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि दुसरा युवक बुरी तरह घायल हो गया वहीं राहगीरों द्बारा बागापार पुलिस चौकी को सूचना दिया गया।सूचना पाकर मौके पर बागापार पुलिस पहुंची। घायल प्रदीप को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार चल रहा है। साथ ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पी एम के लिए महराजगंज भेज दिया गया। प्राप्त समाचार के अनुसार सदर थाना कोतवाली के बागापार चौकी अन्तर्गत इंडियन आयल पेट्रोल पम्प के पूरब ड्रेन पुलिया के पास 17 मार्च सोमवार की रात करीब 09:45 बजे राहगीरों द्वारा पुलिस चौकी बागापार को सूचना दिया गया कि दो व्यक्ति घायल अवस्था में बागापार से झनझन पुर जाने वाली रोड के किनारे पड़े हुए हैं। सूचना पर चौकी प्रभारी बागापार अनघ कुमार मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो ज्ञात हुआ कि मोटरसाइकिल नंबर यूपी- 56 ए एम 8635 एचएफ डीलक्स पर सवार दो व्यक्ति जिनके नाम आशीष राजभर पुत्र मुंशी राजभर निवासी ग्राम अतरौलियां थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर उम्र करीब 25 वर्ष एवं प्रदीप पुत्र विजय राजभर निवासी ग्राम मोहना पुर पादरी बाजार थाना शाहपुर गोरखपुर उम्र करीब 23 वर्ष जो अपने रिश्तेदारी ग्राम बेलवा काजी थाना कोतवाली जनपद महराजगंज के यहां आए हुए थे। वापस गोरखपुर जाते समय अत्यधिक नशे में होने के कारण जिनकी मोटरसाइकिल असंतुलित होकर पुलिया से टकरा गयी। मोटरसाइकिल सवार आशीष राजभर की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। प्रदीप राजभर गंभीर रूप से घायल हो गए, घायल को एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय महराजगंज भेजवाया गया।मृतक के शव को मोर्चरी हाउस भेजा गया।पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दे दी गई है। इस सम्बन्ध में बागापार चौकी प्रभारी अनघ कुमार ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है ।घायल प्रदीप को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उपचार चल रहा है। शव का पंचनामा कराकर पी एम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments