बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। मनियर थाना क्षेत्र के बहेरा पार वार्ड नंबर 10 में बाढ़ की पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि मनियर कस्बा अंतर्गत बहेरा पार वार्ड नंबर 10 निवासी छोटक राजभर उर्फ छट्ठू (45) पुत्र स्व. शंकर राजभर मनियर बाजार से अपने घर जा रहा था। रास्ते में बाढ़ का पानी था, जिसमें पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। आस-पास के लोगों ने उन्हें पानी से बाहर निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वह स्कूल वाहन चलाता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी रूबदी देवी की मौत करीब कुछ वर्ष पहले हो गई थी। मृतक की चार पुत्री पूजा (20), सुगी (17), अंशा (15) व बबली (12) तथा दो पुत्र प्रमोद (16) व विनोद (22) का है। पूजा की शादी हो चुकी है।
More Stories
बहन के घर घूमने आया चौदह वर्षीय बालक गायब
ट्यूशन पढ़कर लौट रहे छात्र की की गई पिटाई
अधिवक्ताओं ने एसडीएम तहसीलदार कोर्ट का किया बहिष्कार