
भटनी थाना क्षेत्र के बनकटा तिवारी गांव की घटना
भटनी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सोमवार सुबह गंडक नदी में नहाने गए तीन दोस्तों में से एक की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य को ग्रामीणों ने बचा लिया। यह दर्दनाक हादसा भटनी थाना क्षेत्र के ग्राम बनकटा तिवारी स्थित जंगली बाबा मंदिर के पास हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम अरुवाडीह रामपुर खोराबारी निवासी संतोष यादव का पुत्र आदित्य यादव अपने दो दोस्तों के साथ नहाने के लिए गंडक नदी गया था। नहाते समय तीनों युवक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए नदी में कूदकर दो युवकों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि तीसरे युवक आदित्य यादव का कुछ देर तक पता नहीं चल सका। प्रशासन और स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी खोजबीन के बाद आदित्य का शव नदी से बरामद किया गया। भटनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया है। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
More Stories
रेलवे स्टेशन पर विद्युतीकरण बना बंदरों की मौत का कारण, समाजसेवी ने उठाई आवाज
सीतापुर में बिजली विभाग की लापरवाही चरम पर, मंत्री सुरेश राही खुद पहुंचे ट्रांसफार्मर बदलवाने
रोडवेज बस अड्डों से डग्गामारी नहीं चलने दी जाएगी – दिनेश मणि मिश्रा