
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सलेमपुर के लोहिया नगर में रहकर हलवाई का कार्य करने वाले कन्हैया (पुत्र भगवती), निवासी ग्राम मोहनापुर, थाना खोराबार, जिला गोरखपुर की रविवार को गंडक नदी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कन्हैया की वर्ष 2013 में सलेमपुर की रागिनी से शादी हुई थी। वे बीते कई वर्षों से हरैया क्षेत्र में रहकर मिठाई बनाने का काम कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। कुछ समय से वे बीमारियों से परेशान थे।परिजनों के अनुसार रविवार की भोर में वह अपने पुत्र मोनू के साथ टहलते हुए नदावर पुल के पास गंडक नदी के किनारे पहुंचे। वहीं उन्होंने मोनू को घर भेजते हुए कहा कि वह नहा कर लौटेंगे। काफी समय बीतने के बाद जब वे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। बेटे मोनू ने बताया कि पिता उसके साथ ही नदी किनारे गए थे। काफी तलाश के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने सलेमपुर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, उप निरीक्षक जगनारायण राय, कांस्टेबल सोनू यादव और अजीत कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। स्थानीय नाविकों की मदद से कई घंटे तक चले सघन खोज अभियान के बाद शव जलकुंभी में फंसा हुआ मिला। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया है।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम