Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविषाक्त पदार्थ के सेवन से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

विषाक्त पदार्थ के सेवन से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चकबंदी उर्फ विगही निवासी अनूप यादव (34 वर्ष), पुत्र वीर बहादुर यादव की विषाक्त पदार्थ के सेवन से मौत हो गई। वह पेशे से ट्रैक्टर चालक थे और इसी से अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे।

बताया जा रहा है कि अनूप यादव कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे। बीमारी से मानसिक रूप से परेशान होकर उन्होंने सोमवार को विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजनों को जब इस घटना की जानकारी हुई, तो तत्काल उन्हें सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

स्वास्थ्य केंद्र में स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, लेकिन वहां भी स्थिति में सुधार न होने पर उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया गया। गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में ही अनूप की मौत हो गई।

अनूप यादव की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। वह अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं।

इस दुखद घटना से गांव में भी शोक की लहर फैल गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments