सिकन्दरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
:सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेल्थरा मार्ग पर स्थित मिर्जापुर चट्टी के समीप शनिवार की देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सड़क दुर्घटना में 20 वर्षीय युवक इरफान अहमद की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक शेखपुर निवासी बताया जा रहा है।
सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर निवासी इरफान अहमद शनिवार की रात अपने दो परिचितों को बाइक से मिर्जापुर गांव छोड़ने गया था। उन्हें सुरक्षित छोड़ने के बाद जब वह वापस लौट रहा था, तभी मिर्जापुर स्थित हीरो एजेंसी के पास एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त था कि इरफान गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ ही समय में उसकी मृत्यु हो गई।
घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सिकन्दरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बलिया भेज दिया। साथ ही परिजनों को भी घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सिकन्दरपुर बेल्थरा मार्ग पर वाहनों की तेज रफ्तार और अंधेरे के चलते इस प्रकार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है।
इरफान अहमद की असमय मृत्यु से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन गहरे सदमे में हैं और ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और न्याय की मांग की है।
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार