
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। देवरिया-कसया मार्ग पर रतनपुरा गांव के समीप देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में घायल युवक को पुलिस ने तत्काल महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार तरकुलवा थाना क्षेत्र के पथरदेवा कस्बा निवासी चंदन राजभर (25 वर्ष), पुत्र श्यामबदन राजभर, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अचानक हुई इस दुर्घटना से परिवार में मातम छा गया। मृतक पाँच भाइयों में चौथे नंबर पर था। मां सुग्गी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है और बार-बार अचेत हो जा रही हैं। परिजनों और गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है।