April 26, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डेथ प्वाइंट भागलपुर पुल से एक युवक ने लगाई छलांग खुदखुशी की आशंका

भागलपुर/ देवरिया (राष्ट्रीय परम्परा) जिले के भागलपुर पुल काफी सुर्खियों में रहा। यह पुल डेथ प्वाइंट के नाम से काफी चर्चा में है। मंगलवार को भागलपुर पुल से एक युवक ने खुदकुशी कर ली। वह पुल जिसे अब लोग डेथ पॉइंट के नाम से जानने लगे हैं। जिस पर से एक युवक ने छलांग लगा दिया। मईल थाना क्षेत्र के भागलपुर पुलिस चौकी के समीप भागलपुर पुल से मर्यादपुर निवासी एक युवक ने नदी में छलांग लगा दिया।
आपको बता दे कि प्रिंस कुमार तिवारी पुत्र अजय तिवारी ग्राम अलीपुर (मऊ) मर्यादपुर का निवासी थाना रामपुर के बताए जा रहे है। जिनकी उम्र लगभग 18 से 19 साल के बीच बताई जा रही है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर 12:00 के लगभग अपनी बुलेट मोबाइल चप्पल आधार कार्ड इत्यादि छोड़कर नदी में कूद गया। जिसकी तलाश जारी है। भागलपुर पुलिस चौकी के धर्मेंद्र यादव का कहना है कि मौके पर मिले सामानों से पता चलता है कि वह लड़का नदी में छलांग लगा दिया है। इस घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई हैं। मर्यादपुर से पास पड़ोस के तथा रिश्तेदार, भागलपुर पुलिस चौकी पर पहुंचे। धर्मेंद्र यादव का कहना है कि नाविको को बुलाया गया है। नदी में तलाश जारी है।

मर्यादपुर से आए हुए ग्रामीणों का कहना है कि प्रिंस तिवारी किसी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में काम करता था, एक महीना पहले घर आया था। इसी बीच उसने अपनी शादी कर ली और घर पर ही रह रहा था। प्रिंस तिवारी की सूचना जैसे ही घर पहुंची, मां कंचन तिवारी तथा उसके छोटे भाई व पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। काफी माहौल गमगीन है। न ही युवक मिला और ना ही आत्महत्या करने के कारण का कुछ पता चला।