कोपागंज /मऊ (राष्ट्र की परम्परा)पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अपराध एवं आपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी घोसी महोदय के कुशल नेतृत्व में बुधवार को थाना कोपागंज पुलिस को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 25/23 धारा 379 भादवि की विवेचना से उस समय सफलता हाथ लगी जब आज बुधवार को मुखबिर खास की सूचना पर कि बिते सोमवार को शाम को भातकोल मोड़ से आटो चालक द्वारा एकर बोल्ट अपने आटो से चुरा कर लेकर भागने वाला व्यक्ति उसी आटो पर बोरी में भरकर लादकर लेकर कोपागंज बाजार की तरफ आ रहा है। जो धवरियासाथ तिराहे से मुड़ा है। जल्दी की जाय तो पकड़ा जा सकता है। मुखवीर के सूचना पर विश्वास कर चिस्तीपुर पुल पहुंचकर नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही थी कि चिस्तीपुर पुल के पास UP 54 AT 1203 रंग काला रग की आटो आता हुआ दिखायी दिया मुखविर कुछ दूर से ही इशारा कर हट बढ़ गया। पास आने पर आटो घेरकर पुल पर रोक लिया गया तथा आटो चालक को नीचे उतारकर नाम पता पूछा गया तो घबराते हुये अपना नाम गनपत राजभर पुत्र स्व. राज नाथ राजभर ग्राम नौसेमर थाना कोपागंज जनपद मऊ उम्र करीब 35 वर्ष बताया तथा टेंपो में लदे बोरो को बारे में पूछताछ पर बताया कि बिते सोमवार को भातकोल मोड़ के पास एक व्यक्ति ने भाड़ा तय करके मेरे टेम्पू में इन बोरो को लादा था वह व्यक्ति भातकोल मोड़ पर कुछ समान लेने के लिये उतरा में बोरों में भरे समान को कीमती समान समझकर उस व्यक्ति का ध्यान हटते ही समान टैम्पू सहित चोरी से लेकर चला गया था जिसे मैने छुपाकर रखा था आज बेचने के लिये जा रहे था कि आप लोगो ने पकड़ लिया। जिसे उसके अपराध का बोध कराते हुए बुधवार की दोपहर12 बजे करीब हिरासत पुलिस ने लिया इसके बाद टेम्पू में लदे बोरो की गिनती की गयी तो बोरो की संख्या कुल 05 है। कोपागंज पुलिस बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी।
(विशेष लेख – राष्ट्र की परम्परा) भारत और उपमहाद्वीप के इतिहास में 16 अक्टूबर का…
संकट महादेव सारगरसंकट महादेव सारगर 16 अक्टूबर 2000 को महाराष्ट्र के सांगली जिले में जन्मे…
कुल्लू/शिमला (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। कुल्लू जिले के एक व्यक्ति को अपनी पत्नी के व्हाट्सएप…
इंदिरापुरम (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। वसुंधरा टी-प्वाइंट पर 14 अक्तूबर की रात पुलिस ने एक…
दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए इस दीपावली पर बड़ी…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय के औद्योगिक अस्थान में चल रहे नौ…