सिकन्दरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
ग्राम धनेजा (पनदह )निवासी योगेन्द्र कुमार के छोटे भाई जितेन्द्र कुमार के सिवान (बिहार) से स्कॉर्पियो वाहन सहित लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने युवक की गुमशुदगी को लेकर थाना सिकन्दरपुर में तहरीर दी है।
जितेन्द्र कुमार 27 मई को स्कॉर्पियो लेकर घर से सिवान के लिए निकले थे। लेकिन देर शाम तक उनके मोबाइल से संपर्क नहीं हो सका। परिजनों ने जब काफी प्रयासों के बाद भी कोई संपर्क नहीं हो पाया तो अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई।
योगेन्द्र कुमार ने थाना सिकन्दरपुर में दी गई तहरीर में कहा है कि “मुझे आशंका है कि मेरे भाई के साथ कोई अनहोनी हो गई है। उसका मोबाइल बंद आ रहा है और सिवान से लौटने की कोई सूचना नहीं है।”
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। युवक की तलाश के लिए संबंधित थानों को भी सूचना भेज दी गई है। परिजन बेसब्री से बेटे की सलामती की दुआ कर रहे हैं।
More Stories
संचारी रोगों की रोकथाम को लेकर शुरू हुआ विशेष अभियान
बहुद्देश्यीय सहकारी समिति के कार्यो का किया गया लोकार्पण
लेखपाल के समर्थन में उतरे अधिवक्ता, गिरफ्तारी की उठी मांग