मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
कोतवाली क्षेत्र की एक गांव में अपने ननिहाल में रह रही युवती को बगल के गांव निवासी एक युवक ने बीते रविवार को बहला फुसलाकर युवती को लेकर फरार हो गया।
युवती के मामा ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी का आरोप है कि मेरी भांजी जिसका घर मऊ थाना सराय लखनसी में है, वह मेरे घर पर रहकर पढ़ाई करती थी मेरे बगल के गांव निवासी एक युवक द्वारा शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया, जब हम लोगों को पता चला तो उसके घर जाकर भांजी के बारे में पूछा गया तो युवक के घर वालों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए घर से भगा दिया। युवती के मामा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दिया पुलिस ने तहरीर लेकर अनुज कुमार निवासी खड़गिलिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
More Stories
रामजानकी मार्ग भूमि बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधी मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
कवरेज कर रहे पत्रकार से कोतवाल कर्नलगंज ने की अभद्रता, छिनवा लिया फोन
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी समस्याएं