Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलाइन जोड़ते समय युवा संविदा कर्मी की मौत

लाइन जोड़ते समय युवा संविदा कर्मी की मौत

उतरौला,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) लाइन जोड़ते समय युवा संविदा कर्मी की मौत हो ग‌ई जबकि साथी संविदा कर्मी बचाने के प्रयास में झुलस गया।
थाना गैंड़ास बुजुर्ग के ग्राम ‌ गैंड़ास बुजुर्ग निवासी बिजली संविदा कर्मी अफजल अली पुत्र स्व.फते मोहम्मद 24वर्ष व थाना कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बालपुर निवासी देवेन्द्र कुमार पुत्र कृष्णा प्रसाद यादव 26वर्ष रविवार की रात्रि 9-00बजे लाइन जोड़ने के लिए ग्राम सभा भैरमपुर के मजरा बिलासपुर गांव ग‌ए हुए थे।कि अचानक बिजली के आ जाने से अफजल अली व देवेन्द्र कुमार बुरी तरह झुलस ग‌ए।ग्रामीणों के प्रयास से एंबुलेस की मदद से दोनों को सीएचसी गैंड़ास बुजुर्ग ले जाया गया।जहां चिकित्सक ने अफजल अली को मृत्यु घोषित कर दिया तथा देवेन्द्र कुमार को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
‌बताते चलें कि मृतक अफजल अली के पिता फते मोहम्मद की भी पिछले दो वर्ष पूर्व में ग्राम गैंड़ास बुजुर्ग के मजरा भरथापुर में लाइन जोड़़ते समय मृत्यु हो ग‌ई थी।घटना की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments