
आरपीएफ और ट्रेन स्टाफ की हो रही सराहना
भोपाल (राष्ट्र की परम्परा) 08 मई 2025 को भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बाल बाल बची ।जब हमसफर एक्सप्रेस (20481) जैसे ही प्लेटफॉर्म से रवाना हुई, तभी एक महिला यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करते हुए फिसल गई।
महिला के हाथ में एक सूटकेस था और वह असंतुलित होकर गिरने लगी।
इस गंभीर स्थिति को समय रहते ट्रेन मैनेजर रोमेश चौबे ने देख लिया और उन्होंने तत्काल प्रेशर ड्रॉप कर ट्रेन को रोका।
इस त्वरित कार्रवाई के चलते ट्रेन रुक गई और आरपीएफ स्टाफ ने तुरंत पहुंचकर महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
इस सूझबूझ और मानवीय संवेदना के चलते एक अनमोल जान बच गई।
हमसफर एक्सप्रेस भोपाल से इटारसी के लिए रवाना हो रही थी, और इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि रेलवे स्टाफ की सतर्कता यात्रियों की सुरक्षा में कितना बड़ा योगदान देती है।
ट्रेन मैनेजर रोमेश चौबे को इस साहसी और जिम्मेदार कदम के लिए यात्रियों और रेलवे प्रशासन की ओर से साधुवाद और सराहना मिल रही है।
More Stories
पटना के मशहूर कारोबारी की हत्या से मचा सियासी भूचाल, विपक्ष ने साधा निशाना
अवैध रूप से रह रहे सात बांग्लादेशी नागरिक दोषी करार, 28 जुलाई के बाद देश से निष्कासन का आदेश
भारत-चीन संबंधों में नई शुरुआत की तैयारी? एस. जयशंकर का अहम दौरा, एससीओ बैठक में होंगे शामिल