Saturday, October 18, 2025
HomeNewsbeatमहिला के सिर पर बंदूक तानकर लूटे गहने, घर का सामान जलाया...

महिला के सिर पर बंदूक तानकर लूटे गहने, घर का सामान जलाया – दीवार पर धमकी लिख फरार हुए बदमाश

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। गुरुवार की देर रात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवरिया उर्फ शामपुर में बदमाशों ने आतंक मचा दिया। चार नकाबपोश युवकों ने घर में घुसकर महिला के सिर पर बंदूक तान दी, उसके कान और नाक के गहने लूट लिए, और घर में रखा लाखों का सामान आग के हवाले कर दिया। जाते-जाते दीवार पर गालियां और जान से मारने की धमकी लिखकर फरार हो गए।

घटना के समय पीड़िता रजिया खातून पत्नी मेराजुद्दीन अपने दो बेटों के साथ किराए के मकान में सो रही थीं। रात करीब 11 बजे चार युवक जंगला फांदकर घर में घुस आए। बदमाशों ने रजिया की गोद में सोए छोटे बेटे यमन को पकड़ लिया और बंदूक तानकर गहनों की मांग करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने बच्चे को जमीन पर पटक दिया और कमरे में रखा सामान आंगन में लाकर जला दिया।

इसके बाद बदमाशों ने दीवार पर धमकी भरे शब्द लिखे, जिसमें मकान मालिक के बेटे मारूफ द्वारा लोन की रकम न चुकाने का जिक्र था। जब पड़ोसियों ने घर से धुआं उठते देखा तो शोर मचाया और 112 व कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और सहमे परिवार को ढांढस बंधाया।

घटना के समय रजिया के पति मेराजुद्दीन, जो पेशे से हलवाई हैं, भटनी थाना क्षेत्र के एक विवाह समारोह में खाना बना रहे थे। सूचना मिलते ही वे घर पहुंचे तो देखा कि घर में पुलिस और ग्रामीणों की भीड़ जुटी है। घटना के बाद रजिया बेहोश हो गईं, जिन्हें परिजन ने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए गए हैं और बदमाशों की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं।

इसे भी पढ़ें –

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments