
देवरिया पुलिस ने फरार अभियुक्त पर किया इनाम घोषित
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
विगत रात्रि एक युवक ने सलेमपुर थानें में आकर सूचना दी कि उनकी माता जी जिनकी उम्र लगभग 45 वर्ष है जो मानसिक रुप से थोड़ी अस्वस्थ हैं,इनका इलाज चल रहा हैं । उनके साथ उनके गाँव का ही एक अभियुक्त प्रवीन यादव दुष्कर्म किया और जब पड़ोसी को इसकी भनक लगी और पड़ोसियों उसके घर पहुंचे तो छत के रास्ते से वह भाग गया ।इसकी सूचना मिलते ही सलेमपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में लग गई । मिली सूचना के अनुसार पुलिस टिम फॉरेन्सिक टीम के साथ साक्ष्य इकट्ठा कर चुकी है । पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा भी घटना का स्थलीय निरीक्षण किया गया । मौके से फरार युवक को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी गयी हैं । पुलिस अधीक्षक देवरिया ने फरार युवक को पकड़वाने वाले को उचित ईनाम देने की घोषणा की है।
More Stories
आस्था और आधुनिकता का संगम
पथरदेवा में होगी सपा की मासिक बैठक आज
बाजार गए व्यक्ति की बाइक अज्ञात चोरों ने किया गायब