Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसुबह-सुबह टहलने निकली महिला से चैन स्नैचिंग, बाइक सवार दो बदमाश फरार

सुबह-सुबह टहलने निकली महिला से चैन स्नैचिंग, बाइक सवार दो बदमाश फरार

नौतनवां कस्बे में वारदात, पुलिस जांच में जुटी

महाराजगंज (राष्ट्र की परम्परा )। कस्बा नौतनवां में बुधवार सुबह बाइक सवार दो युवकों ने महिला से चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार लोहिया नगर वार्ड निवासी दीप्ति गर्ग, पत्नी विश्व प्रसाद गर्ग, रोजाना की तरह सुबह टहलने के लिए निकली थीं। जब वे रेलवे स्टेशन चौराहा के आगे पिंक शौचालय के पास पहुंचीं, तभी इंटर कॉलेज की ओर से आ रही एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उन्हें निशाना बना लिया।
पीड़िता ने बताया कि बाइक के पीछे बैठा युवक अचानक पास आया और गले में पड़ी सोने की चैन पर झपट्टा मार दिया। चैन का आधा हिस्सा उनके पास रह गया जबकि आधी चैन लेकर युवक फरार हो गया। घटना के समय बाइक सवार चालक ने हेलमेट और पीछे बैठे युवक ने मास्क लगा रखा था। इतना ही नहीं, पीछे बैठे युवक ने अपने पैर से बाइक की नंबर प्लेट ढक रखी थी, ताकि पहचान न हो सके।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी। पुलिस आस- पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments