Sunday, December 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमायके में रह रही महिला की ससुराल में हुई हत्या

मायके में रह रही महिला की ससुराल में हुई हत्या

सलेमपुर के ग्राम औरंगाबाद में घर बनाकर रहती थी महिला

सलेमपुर,देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।स्थानीय थाना के सलेमपुर के ग्राम हडुवा उर्फ औरंगाबाद में कुछ सालो से मकान बनाकर रह रही महिला की सिवान के थाना हुसैन गंज स्तिथ ग्राम खरसंडा में पुरानी पैतृक जमीन है।सिवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के खरसंडा गांव में जमीनी विवाद में बीते दिन बुधवार को महिला को गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई मृतका की पहचान शमीम जहा पत्नी जलील अहमद उम्र लगभग पचास वर्ष के रूप में हुई मृतिका के पति जलील अहमद देवरिया जनपद के सलेमपुर अंतर्गत ग्राम हडुआ उर्फ औरंगाबाद में कई वर्षो से मकान बनाकर रह रहे है।जलील अहमद की सिवान जिले के ग्राम खरसंडा मे पैतृक जमीन है जिसको लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था मृतिका के परिजन द्वारा बताया गया की आपस में बटवारा हो जाने के बावजूद भी अक्सर विवाद होता रहा है मृतिका शमीम के ससुराल बिहार के ग्राम खरसंडा स्तिथ जमीन पे बाउंड्री का निर्माण कार्य करा रही थी इतने में उनका भतीजा वहा आता है तथा कहा सुनी करते हुए और सर में गोली मार देता है जिससे उनकी मौत हो जाती हैं आनन फानन में स्थानीय लोग तथा परिजन बिहार के सिवान जिला अस्पताल ले गए जहा डॉक्टर शमीम जहा को मृत्यु घोषित कर दिए।स्थानीय पुलिस द्वारा बॉडी को पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी हाउस भेज दिया गया था।पोस्टमार्टम होने के बाद बुधवार देर रात मृतक शमीम जहा का शरीर सलेमपुर तहसील अंतर्गत के ग्राम हड़ुवा उर्फ औरंगाबाद में लाया गया जहा मृतक शमीम के एक पुत्र बाहर देश से आने के कारण बृहस्पतिवार देर शाम अंतिम संस्कार हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments