बरेली(राष्ट्र की परम्परा)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद बरेली के निर्देशन मे एवं क्षेत्राधिकारी हाईवे जनपद बरेली के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बिथरीचैनपुर पुलिस को मुखबिर
द्वारा सूचना मिली कि, आपके थाना क्षेत्र के गोदाम में खड़ी गाडियों से टायर चोरी व टावर से बैट्री सैल चोरी करने वाले मुकदमें तथा डोली शर्मा से हुई चार सौ वीसी वाले मुकदमें में वांछित शमशाद नाम का व्यक्ति बिथरी फ्लाई ओवर पुल के नीचे किसी घटना को अंजाम देने की नियत से खड़ा है, जिसके पास अवैध असलहा भी है। सूचना पर थाना बिथरीचैनपुर पुलिस द्वारा शमशाद पुत्र अली हुसैन उर्फ अलि निवासी ग्राम नई बस्ती बिथरीचैनपुर थाना,
बिथरीचैनपुर जनपद बरेली उम्र करीब 40 वर्ष बताया जिसके पास से एक अवैध तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 720 रूपये बरामद हुये। पुली द्वारा अभियुक्त को हिरासत में लिया गया हैं। गहनता से पूछताछ की गयी तो बताया कि 9/10 जनवरी 2024 की रात्रि में मैने चौकी रामगंगा नगर क्षेत्र के गाव बिचपुरी में खेतो में नदी के किनारे स्थित एक मोबाईल कम्पनी के टावर से बैट्री के सैल चोरी किये थे, जौ मैंने उस रात को टावर से थोडा दूर एक खेत में छुपा दिया था जिनको मैने एक एक करके मौका देख कर चलते फिरते कवाडी को बेच दिया था। उन्हें बेचने से मुझे कुल चार हजार रुपये मिले थे। जिनमें से आज मुझसे बरामद हुऐ में 720 रूपये
बचे है, शेष रुपये मैने खाने पीने एंव मौज मस्ती में खर्च कर दिये थे। बरामद अवैध तमंचा व कारतूस के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 54/2024धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय के समक्ष
पेश किया जा रहा है।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर