Wednesday, October 15, 2025
Homeपंजाबमंत्री हरभजन सिंह ईटीओ के काफिले की गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट, दो...

मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ के काफिले की गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट, दो कारों में आमने-सामने टक्कर, पांच लोग घायल

अमृतसर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पंजाब के गुरदासपुर जिले में कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ के काफिले की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार, कलानौर रोड पर मंत्री की पायलट कार की एक स्विफ्ट कार से आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और पांच लोग घायल हुए, जिनमें चार सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।

हादसे के तुरंत बाद मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ खुद राहत और बचाव कार्य में जुट गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्विफ्ट कार के एयरबैग खुल गए और घायलों को सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें आईं।

घटना के बाद हाईवे पर ट्रैफिक जाम लग गया। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने वाहनों को हटवाकर मार्ग सुचारू कराया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments