Saturday, December 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसूने मकान को बनाया निशाना, लाखों की चोरी से इलाके में दहशत

सूने मकान को बनाया निशाना, लाखों की चोरी से इलाके में दहशत

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के घुघली थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार रात बेलवा टोला, रामपुर बलडीहा गांव में एक सूने मकान में हुई बड़ी चोरी की वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। अज्ञात चोर रामवचन यादव के घर को निशाना बनाकर लाखों रुपये मूल्य का कीमती सामान चोरी कर ले गए।

पीड़ित रामवचन यादव ने बताया कि 12 दिसंबर की रात उनका पूरा परिवार घर पर मौजूद नहीं था। इसी का फायदा उठाकर चोर मकान के पीछे से दाखिल हुए। चोरों ने पहले कटर से कंटीले तार काटे, फिर मजबूत ताले तोड़कर घर के अंदर घुस गए। इसके बाद एक-एक कर कमरों के ताले तोड़ते हुए एलईडी टीवी, कपड़े और अन्य कीमती घरेलू सामान समेट ले गए।

घटना के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज में चोरों की संदिग्ध गतिविधियां कैद हुई हैं, जिससे चोरी की पुष्टि होती है। सुबह जब परिवार के लोग घर लौटे तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और ताले टूटे हुए थे। आनन-फानन में डायल 112 और घुघली थाना पुलिस को सूचना दी गई।

ये भी पढ़ें – रॉयल फिटनेस क्लब जिम का भव्य उद्घाटन, ग्रामीण युवाओं को मिली आधुनिक फिटनेस सुविधा

चोरी की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों में आक्रोश के साथ-साथ दहशत का माहौल है। स्थानीय ग्रामीणों ने क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने और पुलिस की सक्रियता तेज करने की मांग की है।

पीड़ित की तहरीर पर घुघली थाना पुलिस ने लाखों की चोरी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि घटना की गहन जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें – नदी किनारे मिट्टी निकालते समय युवक की डूबकर मौत, मिर्गी के दौरे बने हादसे की वजह; बुजुर्ग पिता का टूटा सहारा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments