
ग्रामीणों ने दिया आशीर्वाद,चेहरे पर लौटी मुस्कान
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। ग्राम पंचायत परासखाड़ के जोगा टोला में क्षेत्र पंचायत सदस्य सोहन यादव ने अपने निजी बजट से गांव में घास और गंदगी की सफाई करवाई। इस जनसेवा के कार्य से पूरे गांव में खुशी का माहौल छा गया और ग्रामीणों में उनके इस पुनीत कार्य की प्रशंसा हो रही है।
इस अभियान के दौरान परमबीर, मनीष, दीपक, कन्हैया यादव, रबिन्द्र वर्मा, अजय शर्मा, बबलू यादव सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे और सभी ने सोहन यादव को इस नेक पहल के लिए बधाई दी। ग्रामीणों में मनीष, दीपक और परमबीर ने कहा हमारे वार्ड से जितने वाले बीडीसी चुनाव जीतने के बाद कभी दिखाई नहीं दिए, लेकिन सोहन यादव हमेशा जनता के बीच रहकर सेवा करते हैं। यही असली जनप्रतिनिधि की पहचान है। सोहन यादव ने कहा कि हम जनता के हित के लिए कार्य करना चाहते हैं ग्राम पंचायत में बिजली की समस्या हो या स्वच्छता संबंधी समस्या हो या किसी भी प्रकार कि समस्या हो जानकारी होने पर हम पीछे नहीं हटेंगे।