
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। शनिवार को दो सदस्यीय टीम ने सीएचसी का निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज के कायाकल्प हेतु दो सदस्यीय टीम ने निरीक्षण किया, दो सदस्यीय टीम में डॉ अनवरुल इस्लाम एवं डॉ फैजान शेख रहे। टीम ने कायाकल्प के तहत एक्सटर्नल असेसमेंट एवं 8 थीमेटिक एरिया का सर्वे किया। थीमेटिक एरिया में हॉस्पिटल आवास, सेनिटेशन एवं हाईजीन सपोर्ट सर्विस, बेस्ट मैनेजमेंट, इंफेक्शन कंट्रोल,हाईजीन प्रमोशन एवं बाउंड्रीवाल रहे। कायाकल्प के तहत चिकित्सालय की साफ सफाई, इंफेक्शन प्रिवेंशन गुड प्रबंधन व दि जाने वाली सेवा की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया।इस दौरान डॉ अजय पाल(अधीक्षक) , एस के तिवारी, अभिषेक कन्नौजिया, एसीपीए क्वालिटी देवरिया आदि मौजूद रहे।
More Stories
राष्ट्र और समाज को नई दिशा दिखाता है राष्ट्रीय सेवा योजना: वशिष्ठ नारायण सिंह
आर्यन हॉस्पिटल ने किया मरीज की जान से खिलवाड़, फर्जी आपरेशन का आरोप
विधायक के होली मिलन में जुटे भाजपाई खूब उड़े रंग और गुलाल