Chandauli Road Accident News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से छठ पूजा की सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सास, बहू और पोते को कुचल दिया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है।
मंगलवार की भोर करीब पांच बजे रेवसा गांव निवासी सुखराम की पत्नी कुमारी देवी (52), बहू चांदनी (27) और पोता सौरभ कुमार (7) छठ पूजा देखने निकले थे। तीनों हाईवे किनारे स्थित मेघा बाबा मंदिर में दर्शन करने के बाद पैदल ही आगे बढ़ रहे थे, तभी पीडीडीयू नगर की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। ट्रक मंदिर और पास खड़ी बाइक को भी क्षतिग्रस्त करते हुए फरार हो गया।
यह भी पढ़ें – 500 वर्षों का इंतजार हुआ पूरा: भव्य राम मंदिर बनकर तैयार, 25 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे ध्वजारोहण
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। हादसे की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि मृतक रंजीत कुमार की पत्नी चांदनी और बेटा सौरभ भी हादसे में मारे गए। रंजीत घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य है और पेंटर का काम करता है, जबकि पिता सुखराम मजदूरी करते हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि जिस जगह हादसा हुआ है, वहां सर्विस रोड अब तक नहीं बनी है। इस मार्ग पर पहले भी आधा दर्जन लोगों की जान जा चुकी है। ग्रामीणों ने कई बार जिलाधिकारी और NHAI से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
यह दर्दनाक हादसा न केवल एक परिवार बल्कि पूरे गांव के लिए गहरे दुख का कारण बन गया है।
यह भी पढ़ें – वार्ता में नतीजा नहीं, तनाव बरकरार: इस्तांबुल से खाली हाथ लौटे पाकिस्तान और अफगानिस्तान
