Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedक्राइमएनएच-28 पर ट्रक बना आग का गोला! फायर ब्रिगेड ने घंटों की...

एनएच-28 पर ट्रक बना आग का गोला! फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू, सामान जलकर खाक

मुजफ्फरपुर/बिहार (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एनएच-28 (राष्ट्रीय राजमार्ग 28) पर खड़ी एक लोडेड ट्रक में अचानक आग लग गई। कुछ ही मिनटों में ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया और ट्रक में लदा सारा सामान जलकर खाक हो गया।

घटना का विवरण (Truck Fire Accident NH-28 Muzaffarpur)

यह हादसा ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक एनएच-28 के पास गुरुवार की आधी रात को हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक में अचानक धुआं उठने के कुछ ही देर बाद आग ने विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते पूरी ट्रक लपटों में घिर गई।

सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को करीब एक घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। गनीमत रही कि आग आसपास खड़े अन्य ट्रकों तक नहीं पहुंची, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

फायर ब्रिगेड और पुलिस की कार्रवाई

मौके पर पहुंचे ब्रह्मपुरा थाना के अपर थाना प्रभारी सुजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया। कई दमकल वाहनों की मदद से आग पर नियंत्रण पाया गया।
उन्होंने कहा कि,

“आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन ट्रक में लोड सामान पूरी तरह जल गया। आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।”

शॉर्ट सर्किट से लगी आग की आशंका

प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस और अग्निशमन विभाग ने कहा है कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।

घटना के समय ट्रक में चालक और उसका सहयोगी मौजूद नहीं थे, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक के आगे खड़ी दूसरी ट्रक का ड्राइवर समय रहते नीचे कूद गया और अपनी जान बचाने में सफल रहा।

घटनास्थल पर मची अफरातफरी

आग लगते ही इलाके में अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों ने पहले खुद आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि उन्हें पीछे हटना पड़ा। कुछ ही देर में पूरी ट्रक जलकर राख हो गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments