
बग़ौचघाट/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
विकास खंड पथरदेवा के देवता देवी महिला महाविद्यालय बघौचघाट अहिरौली में बुधवार को पौध रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रजाति के करीब सैकड़ो पौधे लगाए गए।इसमें वृक्षारोपण की आवश्यकता पर बल दिया गया ।
पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक नीलेश्वर राय ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा के लिए पौधे लगाना बहुत ही आवश्यक है। पौधे लगाकर इसे हमें अपने बच्चों की तरह देख भाल करनी चाहिए। पौधारोपण वायु को शुद्ध करने,जल संरक्षण और मिट्टी के कटाव को रोकने में भी मदद करता है।आगे उन्होंने सभी छात्राओं से एक एक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी स्टॉफ व छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान जामुन, अमरूद,महोगनी,आंवला,गुलमोहर,केसिया सहित विभिन्न प्रजाति के सैकड़ों पौधे लगाए गए।कार्यक्रम को प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार, प्रवक्ता विजय राव, डॉ शाकिर अली, डॉ बीआर ठाकुर, दिनेश सिंह, सतेंद्र राय आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान गिरिजेश कुमार, रीना विश्वकर्मा, आशुतोष कुशवाहा, ईश्वरदेव सिंह, नीरज कुमार सहित ढेरों की संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम