मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। पीएस फाउंडेशन के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा ने गोरेगांव स्थित आरे कॉलोनी में “एक वृक्ष जीवन के नाम” अभियान के तहत पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
श्री शर्मा ने कहा कि “अपने लिए तो हर व्यक्ति जी लेता है, जो दूसरों के लिए जीता है, वही सच्चा जीवन है।” उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण से पर्यावरण हरा-भरा रहता है, जिससे आमजन को स्वस्थ जीवन जीने में अतुलनीय सहायता मिलती है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधा अवश्य लगाना चाहिए।
स्वावलंबन महिला समिति की अध्यक्षा स्वीकृति प्रदीप शर्मा ने कहा कि वृक्षारोपण पर्यावरण संरक्षण का सबसे सरल और प्रभावी माध्यम है। उन्होंने अभियान में शामिल पीएस फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी को मिलकर ऐसे जनहित कार्यों में निरंतर सहयोग देना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर वातावरण सुनिश्चित किया जा सके। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
