July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आजमगढ़ के रोडवेज प्रांगड़ मे खड़ी बस के उपर गिरा पेड़, मची भगदड़

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जनपद के रोडवेज परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब इलाहाबाद जाने के लिए रोडवेज परिसर में खड़ी बस के उपर एक विशाल वृक्ष गिर गया।
जानकारी के अनुसार बारिश के दौरान रोडवेज परिसर में खड़ी बस पर अचानक एक पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने के बाद रोडवेज में भगदड़ मच गयी। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए स्थानीय लोग व कर्मचारी भाग कर बस के पास आये, संयोगवश उस समय में बस में कोई भी नहीं बैठा था। जिससे रोडवेज कर्मियों ने राहत की सांस ली। अम्बेडकर नगर डिपो की यह बस इलाहाबाद जाने के लिए रोडवेज परिसर में ही खड़ी थी। विभाग द्वारा पेड़ को हटाने के लिए वन विभाग को सूचित कर दिया गया है।