July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

खाद्य सुरक्षा दल द्वारा विशेष अभियान चलाकर कुल पांच नमूने किए एकत्रित

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।  सहायक आयुक्त खाद्य जनपद देवरिया विनय कुमार सहाय ने बताया है कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ तथा जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद देवरिया के दल ने मंगलवार को रक्षाबंधन पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाने के दूसरे दिन के अभियान में कुल पांच नमूने एकत्रित कर तीन विक्रेताओं को नोटिस प्रदान की।
सलेमपुर तहसील में, कनक स्वीट्स एंड बेकर के यहां से सफेद रसगुल्ले का नमूना एकत्रित किया गया तथा सलेमपुरबाजार मे पुल के दूसरी तरफ स्थित अन्नपूर्णा स्वीट से फ्रिज में संग्रहित खोया तथा छेना मिठाई का नमूना एकत्रित किया गया , उसके पश्चात भाटपार रानी तहसील में बेलपार ढाला पर में सभी मिठाई की दुकानों का निरीक्षण करते हुए शिवम स्वीट भंडार से छेना मिठाई का नमूना तथा मद्धेशिया मिष्ठान भंडार से लाल बर्फी का नमूना एकत्रित करते हुए दोनों विक्रेताओं को सुधार सूचना व्याप्त कमियों हेतु जारी की गई तत्पश्चात घाटी बाजार एवं रतलाम चौराहे पर भी सेकंड निरीक्षण किया गया एवं विक्रेताओं को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए उपरोक्त टीम में मुख्य खाद सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र खाद सुरक्षा अधिकारी संदीप श्रीवास्तव खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम वर्मा खाद सुरक्षा अधिकारी श्रीराम यादव एवं खाद सुरक्षा अधिकारी मानवेंद्र उपस्थित रहे ।