बस्ती(राष्ट्र की परम्परा)
बाढ/अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसल से जनपद में कुल 14065 कृषक प्रभावित हुए है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि 7897 कृषको को फसल क्षतिपूर्ति प्रदान कर दिया गया है तथा अवशेष 6168 कृषको की फसल क्षतिपूर्ति देने की प्रक्रिया में है। उन्होने बताया कि कुल रू0 47888997-00 फसल क्षतिपूर्ति दिया गया है तथा इस मद में रू0 96.00 लाख उपलब्ध है, जिसे शीघ्र ही किसानों के खातों में भेज दिया जायेंगा।
More Stories
इशिता कॉलेज ऑफ पैरामेडीकल साइंसेज में छात्रों को मिला टैबलेट,खिले चेहरे
शिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पत्रकारों में आक्रोश
मोटरसाइकिल एक्सिडेंट में बस चालक पर मुकदमा दर्ज