
बाराबंकी-(राष्ट्री की परम्परा)
सोमवार को समय लगभग 03.00 बजे मो0 हासिम पुत्र मो0 हबीबुल्ला का काजीपुर-2 कस्बा व थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी स्थित, तीन मंजिला मकान एकाएक गिर जाने से 14 लोगों के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई हैं, बचाव कार्य के दौरान शेष 02 व्यक्तियों दानिश पुत्र मो0 हासिम उम्र 14 वर्ष निवासी कस्बा व थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी को बाहर निकाल लिया गया है, किन्तु जिलाअस्पताल बाराबंकी में चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
एसडीआरएफ व एनडीआरएफ टीम मलबे में फंसे गुड्डू उर्फ आफताब पुत्र हासिम उम्र करीब 42 वर्ष को निकालने हेतु प्रयासरत है । अवगत कराना है कि इस घटना में अभी तक 03 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है तथा 08 लोग गंभीर रूप से घायल है जो किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ में इलाजरत हैं व 02 व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
More Stories
अपर जिलाधिकारी ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, सात घायल
धार्मिक विरासत के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, मंदिरों के जीर्णोद्धार और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम