July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बीईओ की जांच में एक शिक्षिका अनुपस्थित

नामांकन के सापेक्ष विद्यार्थियों की उपस्थिति रही कम

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) महानिदेशक स्कूली शिक्षा लखनऊ के निर्देश पर सोमवार को तमकुही ब्लाक की बीईओ अंकिता सिंह ने फाजिलनगर ब्लाक के आधा दर्जन विद्यालयों की जांच की ।इस दौरान एक शिक्षिका अनुपस्थित पाई गईं वहीं कुछ विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या काफी कम रही।
महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरण आनन्द के निर्देश पर शैक्षिक गुणवत्ता,कायाकल्प,निपुण लक्ष्य,एमडीएम,नामांकन,पेयजल,शौचालय आदि की जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया। टीम की सदस्य बीईओ अंकिता सिंह सुबह आठ बजे प्राथमिक विद्यालय फुरसतपुर पहुंची ।यहां करीब 30 विद्यार्थियों के सापेक्ष केवल पांच विद्यार्थी उपस्थित मिले।विद्यालय की प्रभारी पुष्पा सिंह अनुपस्थित पाई गईं। जनपदीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय रुदवालिया में बच्चों की उपस्थिति संतोषजनक पाई गई।बीईओ ने यहां एमडीएम रजिस्टर,अध्यापक तथा छात्र उपस्थिति की जांच के साथ विद्यार्थियों का शैक्षिक मूल्यांकन भी किया। इसी प्रकार क्षेत्र के संविलयन विद्यालय गौराखोर तथा गुरवालिया,प्राथमिक विद्यालय महुअवां कारखाना,प्रथमिक विद्यालय बटलोहिया में भी निर्धारित विन्दुओं पर जांच की गई।यहां नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति कम पाई गई। नाराज दिखीं बीईओ ने उपस्थिति के लिए विद्यार्थियों के अभिभावकों से डोर टू डोर सम्पर्क करने तथा दूरभाष द्वारा सम्पर्क बनाये रखने की सलाह दी गयी।यहां अध्यापकों ने बताया कि नए सत्र के आरम्भ होने तथा तेज धूप के चलते छात्र संख्या प्रभावित हुई है।इस सम्बंध में बीईओ अंकिता सिंह ने बताया कि निर्धारित पैरामीटर पर स्कूलों की जांच की गई है।कुछ स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम रही है।एक शिक्षिका अनुपस्थित थीं।रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को सौंप दी जाएगी।